कोरोना के कारण कई राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन में शर्तों के साथ छूट की घोषणा की है। वहीं आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में संक्रमण कम होने के बावजूद एहतियातन कर्फू को आगे बढ़ा दिया गया है।
महाराष्ट्र जैसे बुरी तरह कोरोना से प्रभावित राज्य में स्थिति अब काबू में आती दिखाई दे रही है। इसी तरह उत्तर प्रदेश के 55 जिलों में पाबंदियों में ढील दे दी गई है। इसके अलावा समीक्षा बैठक के बाद यूपी के जिलों में और ढील दी गई है। एक खबर यह भी बताती है कि देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आने के साथ-साथ सक्रिय रोगियों की संख्या भी घट रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले बीस दिनों में कोरोना के सक्रिय रोगियों की संख्या में सत्रह लाख से भी अधिक की कमी आई है। इस बीच नए संक्रमणों में भी लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 10 मई को देश में सक्रिय कोरोना रोगियों की संख्या 37.45 दर्ज की गई थी जो सोमवार को घटकर 20.26 लाख रह गई। इस प्रकार इसमें बीस दिनों के दौरान 17 लाख से भी अधिक की कमी आई है। सक्रिय रोगी घटने से स्वास्थ्य तंत्र पर जहां मरीजों का दबाव घटता है, वहीं जितने सक्रिय रोगी कम होंगे, उतना ही संक्रमण का फैलाव भी कम होता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में रोजाना स्वस्थ होने वालों की संख्या बीमार होने वालों से लगातार ऊंची बनी हुई है और जिस कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इस तरह यह स्पष्ट होता है कि देश में तेजी के साथ स्थिति सामान्य हो रही है। सच तो यह है कि ऐसे में सावधानी की आवश्यकता और भी अधिक बढ़ जाती है। तभी इस स्थिति में स्थायित्व बना रह सकता है और लोग जोखिम से बचे रह सकते हैं।