एमपी सहित 9 राज्यों को किया आगाह
भोपाल, 6 अक्टूबर 2021: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद इसकी तीसरी लहर की आशंका को लेकर आईसीएमआर ने मध्य प्रदेश समेत 9 राज्यों में अलर्ट जारी किया है। आईसीएमआर ने अगले 2 महीने सावधान रहने की बात कही है। आईसीएमआर के मुताबिक बच्चों और टीका नहीं लगवाने वाले लोगों को ज्यादा खतरा होने की आशंका है। इसे लेकर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश पहले से अलर्ट मोड पर है।
विश्वास सारंग ने कहा है कि चाहे वैक्सीन का मामला हो, या अस्पतालों को अपग्रेड करने का मामला हो पूरी तैयारी है। हम सभी केंद्र की सभी गाइडलाइन का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर तीसरी लहर की आशंका होती है तो उसके लिए भी तैयारी है। मंत्री सारंग ने त्योहारों और चुनाव में छूट पर कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सुनिश्चित किया है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।
दरअसल आईसीएमआर की तरफ से मध्य प्रदेश के साथ हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, हरियाणा, गुजरात, झारखंड, गोवा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के लिए कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों के साथ संक्रमण को रोकने के लिए तैयारियां शुरु कर दी है।