घर वापसी के लिए तैयार टीएमसी से बागी हुए कई नेता
ममता एक बार फिर मुखर हैं बता दें कि पश्चिम बंगाल में हाल ही मे संपन्न हुए विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच एक भयंकर लड़ाई देखने को मिली थी। चुनाव के दौरान दोनों पक्षों की ओर से खेला होबे या फिर खेल होगा का नारा जमकर लगाया गया था। चुनाव से पहले बीजेपी के एक जबरदस्त गोल में टीएमसी के 30 से अधिक नेताओं ने पाला बदल दिया और चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय पार्टी में शामिल हो गए। चुनाव परिणाम के कुछ दिन ही बीते थे कि राज्य में एक बार फिर राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं।
अब खबर आ रही है कि टीएमसी से बागी हुए कई नेता अपनी घरवापसी के लिए लाइन में खड़े हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कभी ममता बनर्जी के करीबी रहे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी हो सकती है। अभिषेक बनर्जी के अस्पताल जाने के बाद से चर्चा तेज हो गई है जहां मुकुल रॉय की पत्नी का कोविड19 का इलाज चल रहा है। कई अन्य लोगों ने भी टीएमसी में वापसी के लिए इच्छा जताई है। ऐसे लोगों लिस्ट काफी लंबी है।
टीएमसी के पूर्व विधायक दीपेंदु बिस्वास ने ममता बनर्जी को पत्र लिखकर माफी मांगी है। टीएमसी से टिकट नहीं मिलने के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। वह उत्तर 24 परगना बशीरहाट दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे। अपने पत्र में बिस्वास ने कहा है कि पार्टी छोड़ना भावनात्मक और बुरा निर्णय था और वह वापस लौटना चाहते थे।
इस सूची में पूर्व टीएमसी विधायक सोनाली गुहा भी शामिल हैं जो कि चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुई। सोनाली ने ममता बनर्जी को पार्टी छोड़ने के अपने फैसले पर खेद व्यक्त किया और टीएमसी प्रमुख से उन्हें वापस लेने का आग्रह किया।
1 Comment
Thank you, I have just been looking for information approximately this topic for a while and yours is the greatest I’ve came upon so far. But, what concerning the conclusion? Are you sure concerning the source?