लखनऊ 3 मार्च 2021: हौसला फाउंडेशन द्वारा संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय रंग गोष्ठी के दूसरे दिन प्रेस क्लब में वरिष्ठ रंगकर्मियों ने “रंगकर्मियों का कर्म,कर्तव्य एवं दायित्व” पर चर्चा की।संचालक नवल शुक्ला के दायित्व में वरिष्ठ रंगकर्मियों उदयवीर सिंह, नरेन्द्र पंजवानी,अनिल मिश्रा गुरु जी एवं राजवीर रतन ने परिचर्चा में हिस्सा लिया।
रंग गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी नरेंद्र पंजवानी ने कहा कि कोई भी क्षेत्र हो,वहां पर कर्म, कर्तव्य और दायित्व के बैगर अपनी भूमिका का निर्वाह नहीं किया जा सकता।कर्म,कर्तव्य और दायित्व एक दूसरे पूरक ही नहीं हैं,बल्कि एक दूसरे की समांतर रेखाएं हैं।
गोष्ठी के क्रम को आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी उदयवीर सिंह ने कहा कि कर्म, कर्तव्य और दायित्व रंगमंच की पाठशाला है।जब तक रंगकर्मियों के अंदर इसका बोध नहीं जागेगा,तब तक हम रंगमंच के मूल विधान को स्थापित भी नहीं कर पाएंगे।
वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल मिश्रा गुरु जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि रंगकर्मियों के अंदर आज के दौर में भटकाव की स्थिति है।वह तय नहीं कर पा रहें हैं, कि उन्हें जाना कहां है। रंगभूमि एक ऐसा माध्यम है,जहां वह अपने संस्कारों को बेहतर ढंग से तराश सकते हैं।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ कला समीक्षक राजवीर रतन ने कहा कि आज के दौर में मानव मूल्यों की कमी है। संवेदनहीनता का ग्राफ बढ़ रहा है,ऐसे में रंगमंच की भूमि मनुष्य को उन्नत बना सकती है।रंगमंच में कर्म, कर्तव्य एवं दायित्व के निर्वाह के बगैर रंगमंचीय विकास की कल्पना नहीं की जा सकती हैं।
ठोस और गंभीर विचारों से भरी गोष्ठी में नगर के प्रमुख रंगकर्मियों में खासतौर से मनोज वर्मा,अनुपम बिसरिया,मुकेश वर्मा,अर्चना शुक्ला,अचला बोस,आदित्य विश्वकर्मा,केशव पंडित, चंद्रभास सिंह,संजय त्रिपाठी,पावनी गुप्ता,विक्रम सिंह,नागपाल,शक्ति वर्मा,अनामिका शुक्ला,मधु सिंह,अनामिका शुक्ला, शुभम् पांडेय,नितेश कुमार, चारु शुक्ला,हिमेश कश्यप उपस्थित रहे।गोष्ठी का समापन हौसला फाउंडेशन के अध्यक्ष राजवीर रतन के समस्त अतिथियों के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
1 Comment
I keep listening to the rumor speak about receiving free online grant applications so I have been looking around for the finest site to get one. Could you tell me please, where could i acquire some?