शिया पी.जी. कॉलेज, लखनऊ, लखनऊ, एवं “साइंस-टेक” (संचालित मनराज कुंवर सिंह एजुकेशनल सोसाइटी) के द्वारा “इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन एड्वंसमेंट्स इन इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च (ICAIR-2021) विषय पर आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस का समापन-सत्र आज आयोजित किया गया।
समापन समारोह की अध्यक्षता जनाब (डा) मौलाना यासूब अब्बास, सेक्रेटरी,मजलिस-ए-उलेमा ने की। मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि यह कांफ्रेंस अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल रही तथा मुझे विश्वास है कि इस कॉफ्रेंस में प्रस्तुत शोध-पत्रो से शोध कार्य मे संलग्न शोधार्थियों को अत्यंत लाभ पहुँचेगा l
इस अवसर पर कॉफ्रेंस के चीफ चेयरपर्सन प्रोफेसर आरके शुक्ला ने कांफ्रेंस में शिक्षाविदों तथा शोधकर्ताओं के द्वारा उच्चकोटि के पेपर प्रेजेंटेशन की सराहना की।
कॉलेज के प्रबंधक जनाब सैयद अब्बास मुर्तजा शम्सी साहब ने उपरोक्त कांफ्रेंस की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस कांफ्रेंस में सैकड़ों की संख्या में पेपर प्रस्तुतकर्ताओ तथा दो दर्जन से अधिक उच्च-कोटि की इंवाईटेड टॉक्स ने प्रतिभागियों को कई तरह से लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि यह कांफ्रेंस सफलता के मापदंडों पर पूर्ण रूप से खरी उतरी है।
कांफ्रेंस के संयोजक डा० भुवन भास्कर श्रीवास्तव ने कहा कि कांफ्रेंस में 34 सत्रों में 27 मुख्य वक्ता व 207 से अधिक राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों ने ने अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये l
कार्यक्रम के समापन पर शिया कॉलेज के प्रबंधक जनाब सैयद अब्बास मुर्तजा शम्सी ने सर्वश्रेष्ठ युवा शोधकर्ता, बेस्ट फैकल्टी, सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिक, बेस्ट यंग फैकल्टी, सर्वश्रेष्ठ निदेशक / प्रधानाचार्य, विभिन संकायों के विभागों के सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता, सर्वश्रेष्ठ ओरल पेपर प्रेजेंटेशन और बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन करने वाले शोधकर्ताओं को प्रशंसा-पत्र तथा विभिन्न अवार्ड्स प्रदान किये।