पटना, 17 जनवरी 2020 : आगामी बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज चल रही है। इसी क्रम में आज पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत नवादा जिला के अकबरपुर, अमावा, फतेहपुर प्रखंड एवं रजौली बाजार में विधान पार्षद प्रत्याशी रवि रंजन ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने लिए समर्थन मांगा। इसको लेकर उन्होंने विभिन्न जगहों पर सभाएं भी की और लोगों से सुझाव भी लिये।
वहीं, अकबरपुर, अमावा, फतेहपुर प्रखंड एवं रजौली बाजार में हजारों की संख्या में पार्षद के मतदाताओं ने रवि रंजन के पक्ष में एकजुटता दिखाई। सभाओं में उन्हें लोगों का प्यार और आशीर्वाद भी भरपूर मिला। सबों ने उन्हें जीत की कामना की और कहा कि रवि रंजन ईमानदार व्यक्ति वाले शख्स हैं। रवि रंजन ने भी लोगों से विकास के तमाम वादे करते हुए अपने लिये समर्थन मांगा।