लखनऊ। प्रयागराज कमिश्नरेट के थरवई क्षेत्र के 40 नंबर गोमती के निकट एक क्लीनिक में बनारस में तैनात दरोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने के बाद क्लिनिक संचालक मौके से बाइक लेकर भाग निकला।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताते चले की पंकज यादव पुत्र बद्री प्रसाद यादव उम्र 27 वर्ष निवासी हसनपुर कोरारी सराय चंडी थाना थरवई के मूल निवासी हैं। शहर के तेलियरगंज स्थित मकान में परिवार के अन्य लोग भी रहते हैं। पंकज यादव क्षेत्र के 40 नंबर गोमती नई बस्ती में मकान बनवा रहे थे । निर्मला दिन मकान के समीप ही जन कल्याण चिकित्सालय स्थित है । इसी अस्पताल में बुधवार की सुबह अस्पताल के संचालक ने गोली मारकर हत्या कर मौके से बाइक लेकर भाग निकला।