international yoga day: 21 JUNE- भारत ने सिखाया विश्व को योगा
21 जून का दिन अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में पूरे विश्व मे मनाया जाएगा। वैसे तो योग से परिचय करने वाला एक मात्र देश भारत आज स्वमं के धरोहर स्वरूप विरासत में मिले योग से खुद ही दूर चला गया है लेकिन सम्पूर्ण दुनिया को योग से परिचय करने वाला एक मात्र भारत देश ही है। जबकि वह योग को स्वमं ही भूलता चला गया वहीं आज विदेशी लोग उसके अच्छाइयों को देख समझ कर उसे अपनाने में लगे हुये हैं। इसे ही दीपक तले अंधेरा होने वाली बात कहा जाएगा।
भारत देश के विश्व गुरु कहलाने का वक़्त धीरे-धीरे निकट आता चला जा रहा है। आज सम्पूर्ण दुनिया कोरोना जैसे विषाक्त किटाणु से जूझता रहा, योग में इस किटाणुओं से लड़ने की ऐसी क्षमता है कि दुनिया दांतों तले उंगलियां दवाने को मजबूर हो जाती, खैर कुछ भी हो हमारे देश के मौजूदा प्रधानमंत्री के प्रयासों से इस वाइरस ने महामारी के रूप में सम्पूर्ण देश को अपनी चपेट में नही ले पाया। इसके अलावा खास बात यह मौजूदा समय में योग को हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा विश्व पटल पर पुनः उभारा गया, जिससे इसकी अहमियत और भी अधिक हो जाती है।