21 जून 2015 को पूरे विश्व में पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 36 हजार लोगों ने लिया था भाग
आज 21 जून 2021 को सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसमें आज पूरे के विश्व के भाग लेने की सम्भावना है, प्रत्येक वर्ष आज ही के दिन हर यानिकि 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है। बता दें कि वर्ष 2015 से ही योग दिवस को वैश्विक तौर पर मनाने की शुरुआत की गई इसमे लगभग 84 देशों के प्रतिनिधियों ने भी योग के 21 आसन किये। इस योग में शरीर की क्रियाशीलता को बढ़ाने और अच्छे स्वस्थ के लिए योग करना बहुत महत्वपूर्ण है। योग का इतिहास 26 हजार वर्ष प्राचीन है। ऐसा हमारे वेद पुराणों में वर्णन पाया जाता है कि योग के जनक महर्षि पतंजलि हैं जिन्होंने आस्था, धर्म एवं अंधविश्वास से पृथक योग की व्याख्या कर एक शाखा के रूप में समाज मे स्थापित किया।
अब हमारे आपके मष्तिष्क में यह प्रश्न उठना लाजमी है कि आखिर योग दिवस 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है? इसका कारण यह है कि इस दिन को वर्ष का सबसे बड़ा दिन माना जाता है। इस दिन को सूर्योदय जल्दी होता है और सूर्यास्त होने में अधिक समय लगता है। ऐसी मान्यता है कि ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन हो जाता है। यही कारण है कि योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। योग का शब्दिक अर्थ जोड़ना या उत्पत्ति संस्कृत भाषा की धातु ‘युज’ से हुई है जिसका अर्थ व्यक्तिगत चेतना से जुड़ा है।
2 Comments
I simply could not go away your web site prior to suggesting that I actually enjoyed the standard information a person supply to your guests? Is gonna be back ceaselessly to check up on new posts.
Its superb as your other posts : D, thankyou for putting up. “The squeaking wheel doesn’t always get the grease. Sometimes it gets replaced.” by Vic Gold.