आईपीएल सीजन 11 का 35वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। ब्रैंडन मैक्कुलम के रूप में आरसीबी को पहला झटका लगा।
मैक्कुलम सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। आरसीबी की ओर से पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 53 रन बनाए, इसके अलावा विराट कोहली (8) और एबी डीविलियर्स (1) जैसे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
आरसीबी के 8 बल्लेबाज दहाई तक का आंकड़ा नहीं छू सके। साउदी ने 36 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा ने 3 जबकि हरभजन सिंह ने 2 और डेविड विली ,लुंगी नगिडी ने 1-1 विकेट लिया।