लखनऊ के गोमती तट पर चल रहे उत्तराखंड महोत्सव मंच पर रतन बहनों- ईशा और मीशा ने कथक की शास्त्रीय सौंदर्य को कथक गुरु बिरजू महाराज की परंपरागत रचनाओं में जीवंत किया.
कथक की इन युवा जुड़वां बहनों ने पंडित अर्जुन मिश्र से प्रशिक्षण लेने के उपरांत अब उनकी शिष्या सुरभि सिंह से ट्रेनिंग ले रही हैं. मंच पर दोनों बहनों ने सुंदर पग संचालन, और तीव्र गतियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को सम्मोहित सा कर लिया.