रमजान के पाक महीने के बाद ईद पर युवा सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी के ‘इश्क’ का दीदार होगा। ये कहना है राजकुमार आर पांडेय का। यानी साल 2023 में सबसे अधिक फिल्म समारोह में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाने वाले भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की फिल्म ‘इश्क’ इस ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
फिल्म का रिलीज डेट आने के बाद चिंटू ने कहा कि ‘इश्क’ ऐसी फिल्म है, जिसे देखने के बाद किसी को भी इश्क हों जाएगा। यह एक प्यारी सी कहानी पर बनी फिल्म है। यह फिल्म आपको मनोरंजन के साथ – साथ एक अलग एहसास से भी रूबरू कराएगी।
काजल राघवानी ने कहा कि ‘इश्क’ महिला दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। फिल्म पूरी तरह से सामाजिक और संस्कारी है।
ट्रेलर लिंक : https://youtu.be/AAc6duDBwNU
फिल्म निर्माता निर्देशक राजकुमार आर पांडेय का फिल्म का ट्रेलर इंटरटेन रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार और आशीर्वाद दिया। अब बारी पूरी फिल्म की है।