किसानों को फ्री बिजली देने की योजना लागू करने का उठा मुद्दा
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने वेबीनार में जुडे सभी विद्युत उपभोक्ताओं को अवगत कराया कि घरेलू छोटे दुकानदारों और किसानों के लिए एक एकमुश्त समाधान योजना के संबंध में जल्द ही उपभोक्ता परिषद फिर प्रबंधन से बात करेगा और जहां तक सवाल है किसानों के लिए फ्री बिजली योजना को सरकार द्वारा लागू करने का तो उपभोक्ता परिषद लगातार सरकार से मांग कर रही है और एक बार इस वेबीनार के माध्यम से सरकार से मांग करती है कि सरकार अपने वादे के मुताबिक किसानों के लिए फ्री बिजली योजना को अभिलंब लागू करें।
ट्रांसफार्मर साल में 5 बार जलता है समाधान कराएं : पवन प्रजापति
वेबीनार में जुडे पवन प्रजापति जो रसडा बलिया के एक विद्युत उपभोक्ता है उन्होंने कहा कि पूरे हमारे ग्राम सभा में डेढ सौ से ज्यादा बिजली कनेक्शन है और 100 केवीए का ट्रांसफार्मर साल में 5 बार जलता है लेकिन उसकी क्षमता क्षमता वृद्धि का मामला काफी लंबे समय से लंबित है ऐसे में तत्काल क्षमता वृद्धि कराई जाए ।
हाथरस के विद्युत उपभोक्ता राहुल सोनी ने बताया कि उनके नाम एक बिजली का कनेक्शन है लेकिन बिजली बिलिंग दो नाम से हो रही है ।
इसी प्रकार से प्रतापगढ के अनुराग माही ने कुछ इलाके में विद्युतीकरण किए जाने की आवश्यकता बताई, वही पुष्पेंद्र पाठक आगरा से यह मुद्दा उठाया कि आज भी उनके क्षेत्र में ग्रामीण आपूर्ति की जा रही है और बिलिंग शहरी दर्पण की जा रही है जो एक गंभीर मामला है।
नोएडा से जुडे विनोद कुमार गुप्ता ने ट्रांसफार्मर की क्षमता विरुद्ध का मुद्दा उठाते हुए कहा हुआ सभी लोग अपना भर बढाना चाहते हैं लेकिन ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि नहीं है इसकी वजह से उनका भर नहीं बढ पा रहा है।
उपभोक्ताओं ने वेबीनार में शामिल होकर 1912 की शिकायतों को बिना समाधान किये, उपभोक्ताओं को समाधान का मैसेज भेजे जाने को भी गंभीरता से लेते हुए कहा इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो रहा है उपभोक्ता परिषद ने इस पर ओटीपी सिस्टम लागू करने की बात कही। वेबीनार में शामिल अन्य विद्युत उपभोक्ताओं में कृषा बौद्ध, राजेश प्रजापति, मयंक कुमार, मोहम्मद अदनान, प्रतीक राणा, राकेश कुमार, सानू कुमार, सुनील कुमार, ध्रुव कुमार ने वेबीनार में शामिल होकर अपनी बात रखी।