कोविड कार्यबल के प्रमुख वीके पाल ने रविवार को कहा कि सरकार सभी वैज्ञानिक तथ्यों और उपलब्ध टीकों की आपूर्ति की स्थिति के आधार पर बच्चों और किशोरों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण पर ही अंतिम निर्णय लेगी। इसके साथ ही ने कोविड कार्यबल के प्रमुख ने यह भी आगाह किया कि भले ही कोरोना संक्रमण कम हो रहा है और दूसरी लहर धीरेधीरे खत्म हो रही है। यह कहना उचित नहीं होगा कि महामारी का सबसे बुरा दौर खत्म हो गया है।
उन्होंने कहा कि कई देशों ने महामारी दो से अधिक लहरें देखी हैं। वीके पाल ने मीडिया को बताया कि हम जानते हैं कि कई देशों ने किशोरों और बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरुआत कर दी है।