लखनऊ। आखिरकार काफी इन्तजार के बाद आज देर शाम बारिश हुयी । पहले दो दिन हुई प्री मानसून ने लखनऊ में आहट दी। इस बीच मौसम विभाग ने भी बारिश के आसार जताए थे।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के मुताबिक, मानसून पूरे राज्य में आ चुका है। बहरहाल शुक्रवार और शनिवार को छिटपुट बारिश से मौसम खुशनुमा हुआ तो शहरवासी पार्कों में घूमने निकल पड़े। आज रविवार को भी दिन में कई बार मौसम बना लेकिन बारिश देर शाम ही जमकर हुयी।
मौसम विभाग ने पहले ही अंदेशा जताया था कि दो-तीन जुलाई तक घने बादलों का डेरा और झमाझम बरसात हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 35डिग्री के बीच तो न्यूनतम तापमान के 27-28 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को कई इलाकों में भारी बरसात के आसार जताए हैं।