जज्बा कुछ करने का :
प्रिया सिंह के लिए आसान नहीं जीत, लेकिन फिर भी कर दिखाया, राजस्थान की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर ने गोल्ड जीतकर देश का बढ़ाया गौरव
हाल ही में थाईलैंड के पटाया में आयोजित हुई 39वें इंटरनेशनल महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की प्रिया सिंह ने गोल्ड मेडल जीता है. वो राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर हैं. लेकिन प्रिया के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. वो काफ़ी संघर्ष के बाद चैम्पियन बनी.
प्रिया सिंह राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली हैं. वो एक दलित परिवार से हैं. दस साल की उम्र में उनकी शादी करा दी गई. लेकिन प्रिया जब और समझदार हुईं तो उन्होंने परिवार और समाज के सामने अपना पक्ष मजबूती से रखा. शुरुआत में परिवार का सपोर्ट भी ज्यादा नहीं मिला. लेकिन धीरे-धीरे उनका साथ मिलने लगा.
प्रिया सिंह दो बच्चों की मां हैं. जब परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था. तब प्रिया सिंह ने जिम में नौकरी करने का फैसला किया. उनकी पर्सनालिटी देखकर उन्हें फ़ौरन नौकरी मिल गई. लेकिन घर और जिम दोनों में बैलेंस बनाना उनके लिए आसान नहीं था. हालांकि, उनके पति ने उनका खूब साथ दिया.