भोजपुरी की स्टनिंग अदाकारा अक्षरा सिंह का नया गाना ‘जा तो रहे हो मुझे छोर कर तुम’ सैड सॉन्ग साल 2021 के अंत में रिलीज हो गया है। गाना ब्रेकअप के बाद एक लड़की की कहानी पर आधारित है, जो अपनी दोस्त के जन्मदिन पर अपने एक्स से मिलती है।
अक्षरा ने इस साल कई ने रिकॉड भी ब्रेक किये। इस साल अक्षरा का सबसे बड़ा गाना पानी पानी रहा, जिसके हिंदी वर्जन में सुपर स्टार रैपर बादशाह और पंजाबी म्यूजिक सेंशेसन आस्था गिल नज़र आईं थी। अक्षरा ने इसके भोजपुरी वर्जन से सबका ध्यान खुद की ओर आकर्षित किया। इसके अलावा भी अक्षरा की काम और उनकी बोल्ड पर्सनैलिटी ने उनके फॉलोवर्स को खूब बढ़ाया।