नई दिल्ली, 2 सितम्बर 2022: जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती ही नज़र आ रही हैं सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में सह-आरोपी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी करते हुए 26 सितंबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अदालत ने हाल ही में इस मामले में दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट (पूरक आरोपपत्र) पर संज्ञान लेते हुए ये निर्देश दिए हैं। जैकलीन फर्नाडिस के लिए साल बहुत मुश्किलों भरा नजर आ रहा है।
सुकेश चंद्रशेखर वसूली केस में जैकलीन फर्नाडिस की मुश्किलें बढ़ती ही नजर आ रही हैं। बता दें श्वष्ठ ने जैकलीन को इस मामले में आरोपी बनाया है। और अब इस मामले में ताजा खबर ये है कि जैकलीन को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी करते हुए 26 सितंबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है। अदालत ने हाल ही में इस मामले को लेकर दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट (पूरक आरोपपत्र) पर संज्ञान लेते हुए ये निर्देश दिए हैं।