लखनऊ, 05 मार्च 2022: ऐशबाग ईदगाह में शुक्रवार को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया जिसमें हज़ारों युवाओं ने कराया पंजीकरण कराया। युवाओं ने बताया कोविड-19 के बाद से काम नहीं मिल रहा था ऐसे में ये जॉब फेयर हमारे सपनों की उम्मीद है। बता दें कि इस आयोजन में हज़ारों युवा शामिल हुए, और रजिस्ट्रेशन फॉर्म की फोटोकॉपी कराकर – कराकर रजिस्ट्रेशन कराया।
5000 उम्मीदवारों का हुआ साक्षात्कार:
बता दें कि एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स के मेगा रोजगार मेले में शुक्रवार को युवाओं कि भीड़ उमड़ पड़ी। करीब 60 कंपनियों के स्टॉलों पर 15 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया। इनमें पांच हजार उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया जबकि बाकी उम्मीदवारों के बायोडाटा ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए जमा किए गए।
शाहीन एकेडमी ओर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के सहयोग से ऐशबाग़ ईदगाह में आयोजित रोजगार मेले का उदघाटन इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी लान किया।
मौलाना ने कहा कि आयोजन का मकसद नौजवानों को रोजगार दिलाना है। एसोसिएशन के अध्यक्ष आमिर टीसी ने कहा कि हमारी कोशिश युवाओं की मायूसी को दूर करना है।
एसोसिएशन के फैसल सिद्दीकी और जोनल हेड सैयद शुऐब ने बताया कि पंजीकृत लोगों का ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जाएगा। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रोजेक्ट हेड रज्जाक शेख और इस्लामिक सेंटर के सचिव नईम अहमद और शाहीन एकेडमी के निदेशक डॉ. अब्दुल अहद मौजूद।