यू पी प्रेस क्लब और साहित्यगंधा के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले क़ाफ़िया रदीफ़ मुशायरा का आयोजन 20 अगस्त शनिवार को यूपी प्रेस क्लब में किया गया। जिसमें कानपुर शहर के मशहूर शायर मौलना क़ासिम हबीबी और मुज़फ़्फ़रनगर के शायर लकी फ़ारूक़ी हसरत को क़ाफ़िया रदीफ़ सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ के उस्ताद शायर जनाब संजय मिश्रा शौक़ ने की। कार्यक्रम की निज़ामत उमर सिद्दीक़ी साहब ने की और कार्यक्रम के संयोजक श्री हर्षित मिश्रा ने बताया कि हर महीने इस प्रोग्राम को यू पी प्रेस क्लब और साहित्यगंधा की ओर से आयोजित किया जाता है जिस में उर्दू अदब के नये और वरिष्ठ दोनों शायरों और साहित्यकारों को सम्मानित किया जाता है, सम्मान ke क्रम में अब तक सुहैल काकोरवी, सलीम सिद्दीक़ी , फ़ारूक़ जाज़िब ,अफ़रोज़ आलम जैसे देश और दुनिया के बड़े साहित्यकारों का सम्मान किया जा चुका है।
कार्यक्रम में शदाब जावेद ,अभिश्रेष्ठ तिवारी, दुर्गेश शुक्ला , हुसैन खाकी, अमृतांशु शर्मा, हशीम फ़ारूक़ी आदि ने अपना काव्यपाठ किया। अंत में कार्यक्रम के आयोजक हर्षित मिश्रा ने सभी का शुक्रिया अदा किया