यशी फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया. इसमें भोजपुरी की सुपर हॉट अदाकारा काजल राघवनी गोबर के उपले बनाती नजर आ रही हैं और साथ ही फिल्म के हीरो प्रदीप पांडेय को निहार भी रही हैं.
निर्माता निशांत उज्जवल ने कहा कि फिल्म रोमांटिक मोड में है. इसका अंदाजा आप फिल्म के फर्स्ट लुक से ही लगा सकते हैं. फिल्म का निर्माण हमने भव्य पैमाने पर किया है. हमारी फिल्म बेहद साफ सुथरी और सामाजिक है. इसमें भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और सिजलिंग अदाकारा काजल राघवानी मुख्य भूमिका हैं. इसमें श्वेता म्हरा डेब्यू कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हमने बेहतरीन फिल्म बनाने की कोशिश की है.
काजल राघवानी ने कहा कि फिल्म के रिलीज पोस्टर में जिस तरह से नजर आई हूँ, वह बेहद ख़ास अनुभूति देती है. फिल्म आपको बेहद इमोशनल करने वाला है. फ़िल्म की जर्नी भी बेहद खास है.