संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संस्था भारतोदय द्वारा संत गड्गेजी महाराज प्रेक्षागृह, संगीत नाटक अकादमी में अमर शहीदों को नमन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसके अंतर्गत संस्था विजय मेला एक कदम खुशियों की ओर के कलाकारों ने नाटक काकोरी ट्रेन एक्शन का मंचन किया। नाटक का लेखन, परिकल्पना व निर्देशन रंगमंच में अपनी अलग पहचान बना चुके युआ रंगकर्मी चंद्रभाष सिंह ने किया।
नाटक काकोरी एक्शन की क्रांतिकारी घटना पर आधारित था। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अताउ रहमान मंसूरी उच्च न्यायालय लखनऊ, विशिष्ट अतिथि श्री रवींद्र सिंह गंगवार, नेशनल क्वालिटी मॉनिटर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, भारत सरकार ने किया। काकोरी ट्रेन एक्शन के बाद क्रांतिकारियों पर मुकदमा चलाए जाने के दौरान क्रांतिकारियों द्वारा अदालत में दिए गए बयानों से पूरा देश अंग्रेजों के विरुद्ध आक्रोश से उबल पड़ा था तथा इसी ट्रेन एक्शन से क्रांतिकारी आंदोलनों का पुनर्जागरण हुआ।
मंच पर जूही कुमारी, हारिका कश्यप, नीलम श्रीवास्तव, साक्षी अवस्थी, प्रणव श्रीवास्तव, कोमल प्रजापति, अग्नि सिंह, विशाल वर्मा, सौरभ शुक्ला, विशाल श्रीवास्तव, अनुराग शुक्ला, सुंदरम मिश्रा,हरिओम वर्मा, श्रेयांश यादव, हर्ष आदि ने किरदारों ने जीवंत किया। नाटक में प्रकाश परिकल्पना सुभम गौतम व सह निर्देशन जूही कुमारी ने किया।