कला वसुधा पत्रिका का विमोचन, होगी पुस्तक पाठ की रोचक प्रतियोगिता
लखनऊ, 9 अक्टूबर 2021: मोती महल लॉन राणा प्रताप मार्ग में चल रहा 18वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला कल 10 अक्टूबर को अगले साल के लिए विदा ले लेगा। अंतिम दिनों में चल रहे 18वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले के नौवें दिन में साहित्य प्रेमियों की भारी भीड़ रही। वीकेंड पर उमड़ी भीड़ में किताबों की खरीदारी और सांस्कृतिक-साहित्यिक आयोजनों के प्रति उत्साह दिखा।
आज दिन में पुस्तक मेला परिसर में जागरुकता कार्यक्रमों के जरिये लोगों को जानकारी दी गयी। मंच पर हुए पुस्तक-पत्रिका के विमोचन, चर्चा और काव्यपाठ का साहित्यप्रेमियों ने भरपूर आनंद लिया। मेले में देश के चर्चित प्रकाशकों के स्टॉल पर पाठक किताबों की खरीदारी करते दिखे। उर्दू, हिन्दी, इंग्लिश समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की विभिन्न विषयों की किताबों को लेकर युवाओं में खास उत्साह दिखाई दिया।
लोगों ने मेले में लगे प्रकाशकों के स्टॉल पर मन पसंद विषयों के संग प्रतियोगी परीक्षाओं की बेशुमार पुस्तकों- पत्रिकाओं में दिलचस्पी दिखाई। खासकर युवाओं के बीच प्रतियोगी परीक्षाओं, विज्ञान व इतिहास की पुस्तकें और पत्रिकाओं को लेकर मेले में खोजबीन जारी रही।
भारतीय पुस्तक न्यास के स्टॉल पर हमारा संविधान, हमारी संसद, भारत का लोक प्रशासन, हमारी राजनैतिक व्यवस्था, भारतीय विधान रचना एवं पाठ पुस्तकें हैं।
मेले के मंच पर सुबह राजकमल प्रकाशन की किताब प्रारंभिक शिक्षा- व्यक्तित्व विकास के विविध चरण का विमोचन हुआ। मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ.सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह, प्रशासनिक अधिकारी अजय शंकर पांडेय व अनिल भूषण चतुर्वेदी, सुभाष राय, संतोष चतुर्वेदी, अजीत प्रियदर्शी सहित अनेक साहित्यप्रेमी मौजूद थे।
मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का निशुल्क कैम्प में लोगों को काउंसिलिंग कर परामर्श दिया गया। असिस्टेंट प्रो.अंशुमा दुबे के संयोजन में लगे कैम्प में नाट्य प्रस्तुति कर जागरुक भी किया।
राजकमल से प्रकाशित अफगानिस्तान से खत-ओ-किताबत का विमोचन वक्ता कथाकार हरीचरण प्रकाश, लेखक व पत्रकार डॉ.अटल तिवारी, पुरातत्वविद इंदु प्रकाश और पुरातत्वविद डॉ शमून अहमद ने किया। पुस्तक 1977 के अफगानिस्तान-ईरान पर आधारित है।
स्थानीय जिला आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से आयोजित व्याख्यान में मुख्य अतिथि देवेंद्रपाल सिंह, सत्यकाम, राजेंद्र, नवनीत निगम सहित कई विद्वान मौजूद रहे। साधक वेद प्रकाश ने आंख पर पट्टी बांधकर लक्ष्य भेदने का रोमांचक प्रदर्शन किया।
ज्योति किरण रतन के संयोजन में आज़ादी का अमृत महोत्सव विषयक आनलाइन प्रतियोगिताओं में अंकिता सिंह, रोहित सिंह, वन्दना गुप्ता, पल्लवी निगम, प्रखर कात्यायन, अराध्य, प्रणव तिवारी, दिव्यांशी गुप्ता, पलक वर्मा, राहुल, यशस्वी पोरवाल, तेजस्वी पोरवाल, षुभी अग्रवाल बड़ी संख्या में बच्चों व युवाओं ने भाग लेकर उत्साह दिखाया।