दुबई । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि वेस्ट इंडीज की टीम अप्रैल की शुरुआत में कराची में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी और इसी के साथ देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो जाएगी। गौरतलब है कि साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही कोई भी टीम सुरक्षा कारणों से पाक का दौरा नहीं कर रही है हालांकि 2015 में जिम्बाब्वे की टीम ने यहां टी20 और 3 एकदिवसीय मैच खेले थे। इसके अलावा गत वर्ष पाकिस्तान सुपर लीग फाइनल, विश्व एकादश के तीन टी20 मैच और श्रीलंका के खिलाफ एक टी20 मैच का आयोजन पाक में हुआ था। उसी को देखते हुए अब वेस्ट इंडीज की टीम पाक दौरे के लिए तैयार हुई है। पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि वेस्ट इंडीज सीरीज खेलने तैयार है। उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी खबर है कि वेस्ट इंडीज ने कराची में एक, दो और चार अप्रैल को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की पुष्टि कर दी है।’
Keep Reading
Add A Comment