नसीराबाद, अजमेर । नसीराबाद के महादेव मोहल्ले मे स्थित प्राचीन जागेश्वर महादेव 3 अगस्त , गुरुवार को नगर भ्रमण कर भक्तों को दर्शन देगे । पुजारी दिनेश गोस्वामी ने बताया कि बाबा भोलेनाथ के भक्तों की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के अनुसार 3 अगस्त को शाम 4.15 पर विशाल शोभायात्रा झाकियों व गाजे बाजो के साथ सुभाष गंज स्थित महादेव मंदिर से प्रारम्भ होकर हनुमान चोक , मोतीलाल चौक , पांचबत्ती चौराहा , रामलीला चौक , गांधी चोक से होकर महादेव मोहल्ला स्थित जागेश्वर महादेव मन्दिर पहुचेगी। वही शोभायात्रा में जगह जगह भक्तों के द्बारा पुष्प वर्षा की जायेगी। इस विशाल शौभायात्रा मे नसीराबाद के भक्तों के सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आये भक्त गण भी शामिल होगे।
Keep Reading
Add A Comment