श्री श्याम ज्योत मंडल का 39वां श्री श्याम निशानोत्सव
लखनऊ, 06 मार्च 2022: शनिवार को 39वां श्री श्याम निशानोत्सव धूमधाम से ऐशबाग के तिलकनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में मनाया गया। बाबा श्याम का बाघा रत्नजड़ित रंग-बिरंगे मोतियों से अंलकृत एवं कोणार्क मंदिर में विराजमान बाबा श्याम की मनमोहिनी छवि भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। शनिवार सायं बाबा खाटू नरेश के अखंड ज्योत प्रज्जवलन एवं राजश्री म्युजिकल ग्रुप के निर्देशन में मंडल सदस्यों ने विघ्नहर्ता भगवान गणेश की वंदना कर अपनी अगाध श्रद्धा अर्पित की।
अनुपम मित्तल ने बताया कि राजधानी में पहली बार कलयुग अवतारी, हारे के सहारे बाबा खाटू श्याम 70 फुट चौड़े तथा 40 फुट ऊंचे कोणार्क मंदिर के भव्य दरबार में विराजेे। कोणार्क मंदिर एवं विशालकाय रथ के पहिए पर खाटू श्याम की विविध स्वरूपों एवं देवी-देवाताओं की आकृतियों को उकेरा गया है। पूरा दरबार देशी-विदेशी रंग-बिरंगे फूलों, हीरे-जवाहरात से जड़े हुए सुनहरे रंग में अपनी अलग ही आभा प्रदर्शित कर रहा था।
जितेंद्र जी और मुकेश ने बताया कि मंगलवार 8 मार्च को आर्यनगर मंदिर से बाबा श्याम का निशान लेकर बस द्वारा खाटू धाम यात्रा के लिए प्रस्थान करेगे जहां बाबा श्याम का निशान ध्वजा चढ़ाया जाएगा। आलोक ने बताया कि सामाजिक सेवा के क्रम में मंडल द्वारा इस वर्ष शुक्रवार 15 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन विद्यालय, मोतीनगर में पांच कन्याओं का विवाह कराने का निर्णय लिया गया है।
बाबा श्याम के भव्य पंडाल का निर्माण कार्य कपूर मित्तल, कोलकाता की लाइटिंग लखनऊ के घनश्याम जी, श्याम दरबार की सजावट कोलकाता के असीम एवं अवस्थी लाइट एंड सांउड बाबा के चरणों अपनी सेवा अर्पित की। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, संरक्षक भारत भूषण, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सुरेश कंछल, सदस्य मुकेश अग्रवाल, विवेक गोयल, मोती कंछल, सक्षम, मोहित एवम निश्चल मौजूद थे।