कुशवाहा बोले- यूपी के तीव्रतर विकास और जनहितों के लिए सपा का आना जरूरी
राहुल कुमार गुप्ता
चित्रकूट, 28 अक्टूबर 2021: सपा प्रदेश सचिव (पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ) एड. रमेश चंद्र कुशवाहा ‘शास्त्री’ को संगठन ने कुछ ही दिनों पहले एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी है। शास्त्री जी को यह बड़ी जिम्मेदारी विगत दिनों पहले लखनऊ में आयोजित सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग में दी गयी।
बांदा लोकसभा क्षेत्र का प्रभार देकर पूरे बुंदेलखंड में अतिपिछड़ों और खासकर कुशवाहा, मौर्य, शाक्य, सैनी समाज को सपा के साथ जोड़ कर बुंदेलखंड की सभी 19 विधानसभा सीटों में सपा का परचम बुलंद करने का लक्ष्य दिया गया है।
प्रभार मिलने के बाद से शास्त्री जी लगातार संगठन की मजबूती के लिए बुंदेलखंड के गांव-गांव में पिछड़ों, अतिपिछड़ों और दलितों को समाजवादी विचारधारा से जोड़ने के कार्य में लगे हुए हैं इनसे प्रभावित सैकड़ों लोग जल्द ही संगठन में अपनी सक्रिय भूमिका भी निभायेंगे।
प्रदेश सचिव की हमारे विशेष संवाददाता से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि समाजसेवा और समाजवाद एक सिक्के के दो पहलू हैं। सपा शासन में पिछड़ों के हितों के साथ-साथ सभी वर्गों के लिए समभाव था, प्रदेश विकास के रथ पर सवार था लेकिन अब इस शासन में सभी के हाल बेहाल हैं। करोड़ों रुपए खर्च कर केवल विज्ञापनों में खुद के लिए वाहवाही ली जा रही है।
साढ़े चार साल से युवा बेरोजगार घूम रहा है, स्थायी नौकरी के आंकड़ों से इतर आउटसोर्सिंग, संविदा पर दी गई अस्थायी और कम सैलरी वाली नौकरियों से वाहवाही लूटी जा रही है यहां तो आरक्षण दिख ही नहीं रहा, और प्रतियोगी परीक्षाओं में आरक्षण अघोषित रूप से हटा हुआ ही है, बहुत से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी अपना हक पाने के लिए लखनऊ में महीनों से आंदोलनरत हैं ।
संविधान प्रदत्त अपना हक अगर लड़कर लेना पड़े तो यह लोकतांत्रिक सरकार के लक्षण कतई नहीं हैं। सामंतवादी ताकतें और भेदभाव आज फिर उभर कर सामने आ रही हैं जबकि
सपा सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं था।
https://shagunnewsindia.com/bringing-socialism-to-power-is-also-meaningful-social-service-shastri/
पिछड़ों को अपना व अपने बच्चों का हित अगर देखना है तो सपा ही सबसे बड़े विकल्प के रूप में सबके समक्ष है। अपने समाज के नेताओं मात्र को सत्ता की मलाई खिलाकर आप सबने देख लिया। ये सब मलाई खाते रहे पिछड़ों की किसी समस्या में ये कभी साथ खड़े नहीं दिखाई दिये।
अब तमाम नवोदित दलों के अलग-अलग पिछड़े समाज के नेताओं को सपा का वोट काटने की अघोषित जिम्मेदारी दे दी गई है। इन सब नेताओं से पिछड़े समाज के लोगों को खासकर बचना होगा। यूपी के तीव्रतर विकास और जनहितों के लिए सपा का सत्ता में लाना बहुत जरूरी है । कुशवाहा ने अपने संबोधन में आगे कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है वो बुंदेलखंड में तो दिखेगी दिखेगी सपा का बुंदेलखंड में अभेद्य दुर्ग बनाकर पूरे प्रदेश में समाज के लोगों को जागरूक कर प्रदेश में खुशहाली वाली सरकार, सबके अखिलेश वाली सरकार लाना है।
1 Comment
very nice.