नोएडा मामले में हो उच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच: उपभोक्ता परिषद
लखनऊ,26 सितम्बर, 2021: नोएडा में अस्थायी संयोजनों पीडी प्रकरणो अवैध विद्युत तंत्र बनाकर चोरी करने के मामले में जहाँ विद्युत नियामक आयोग में उपभोक्ता परिषद ने याचिका दाखिल कर उच्च स्तरीय जाँच कराए जाने हेतु इन्वेस्टीगेशन कमेटी गठन करने की मांग है।
परिषद ने कहा है कि100 करोड़ से ज्यादा की राजस्व घोटाले का मामला है इसलिए अबिलम्ब निर्णय लिया जाय ऐसी बीच जो मामला सामने आ रहा इस पूरे मामले में कुछ उच्चाधिकारियो की भी सहभागिता सामने आ सकती है क्योंकि पूर्व में वो सभी वहां तैनात थे और आज पक्षिमांचल कंपनी में उच्च पद पर बैठे है।
इस मामले पर उपभोक्ता परिषद ने प्रदेश के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और ऊर्जामंत्री से मांग उठाई है कि इस अबिलम्ब हस्तक्षेप करते हुए उच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच बैठाए और तत्काल घोटाले से सम्बंधित सभी पत्रावलिया हैंडओवर ली जाएँ।
उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा यह बहुत गंभीर मामला है जिसमें सरकार का बहुत करोड़ो का नुक्सान हुआ है और उसका खामियाजा प्रदेश के उपभोक्ताओ को भुगतना पड़ेगा इसलिए सरकार तत्काल हस्तक्षेप कर निर्णय ले।