एटोशा नामीबिया का एक राष्ट्रीय उद्यान जो उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित है और यह 22,269 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ जंगल है। इसे एटोशा भी कहा जाता है एटोशा का अर्थ है ‘महान सफेद स्थान’ है।
यहाँ कई प्रकार के जंगली जीव पाए जाते हैं बता दें कि पार्क में अधिकांश स्थानों पर एक प्रोटीन युक्त घास पायी जाती हैं जो नीले वाइल्डबीस्ट और स्प्रिंगबॉक जैसे चरने जनवाओं द्वारा द्वारा खाया जाता है।
एक टूरिस्ट डॉ अक्क्षय तुलस्यान ने इस उद्यान के भ्रमण के दौरान ट्वीट के माध्यम से लिखा कि यहाँ जीवन बेहद कठिन है क्योंकि छोटे जानवरों को बड़े खूंखार जानवरों से खतरा है और दूसरा यहाँ गर्मी बहुत ज्यादा है जिससे यहाँ दिन के तापमान में वनस्पति झुलस जाती है ऐसे में जानवरों के लिए मुख्य भोजन की तलाश बेहद मुश्किल है लेकिन एज अ टूरिस्टों के लिए यह बहुत खूबसूरत जगह है। यहाँ बहुत ही खूबसूरत फोटो क्लिक एंड वीडियोग्राफी हो सकती है ।