लायंस क्लब राजधानी अनिंद की नई कार्यकारिणी ने एक समारोह में कार्यभार ग्रहण किया है जिसमें महेश जैन- अध्यक्ष और योगेश दीक्षित , डॉ दिलीप अग्निहोत्री -उपाध्यक्ष बननाया गया है। इसके अलावा जिन्हे और मुख्य कार्यभार दिया गया है उनके नाम निम्नलिखित है।
- आशीष गांगुली -सचिव
- नरेश चंद्र -कोषाध्यक्ष
- राकेश अग्रवाल-
कोऑर्डिनेटर - राम कुमार आजाद-
सर्विस सर्विस चेयरपर्सन - जम्बू जैन-मार्केटिंग
सर्विस चेयरपर्सन - योगेश गोयल-
मेंबरशिप चेयरपर्सन
के अलावा धर्मेंद्र गुप्ता
संजय अग्रवाल
गौरव अग्रवाल
मुकेश गुप्ता को डाइरेक्टर निर्वाचित किया गया था . इस अवसर पर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ए के सिंह डॉ मनोज रूहेला और विशाल सिन्हा के अलावा अचल मेहरोत्रा,आदित्य,अजय दीप,जयश्री और अन्य सदस्य लोग उपस्थित थे .