भूषण कुमार की टी-सीरीज़ जुबिन नौटियाल और खुशाली कुमार को पहली बार टाइमलेस रोमांटिक सिंगल ‘खुशी जब भी तेरी’ के माध्यम से आज रिलीज़ किया गया। यह सॉन्ग ए एम तुराज़ की कलम से लिखा गया है और रोचक कोहली ने इसे कंपोज़ किया है। इस गाने को लेह लद्दाख की खूबसूरत वादियों के बीच फिल्माया गया है।
जुबिन नौटियाल का कहना है कि “यह एक टाइमलेस और क्लासिक सॉन्ग है, जो कि खासकर उन लोगों को बहुत पसंद आएगा, जिन्होंने कभी प्यार महसूस किया हो। खुशाली कुमार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव था और उन्हें म्यूजिक की बहुत उम्दा समझ है, साथ ही वे एक शानदार कलाकार भी हैं।”
खुशाली कुमार से कहती हैं, “मैं हमेशा से जुबिन के म्यूजिक की फैन रही हूँ। उनकी भावपूर्ण आवाज किसी भी ट्रैक में चार चाँद लगा देती है और उन्होंने ‘खुशी जब भी तेरी’ में पुरे दिल से काम किया है और बहुत ही उम्दा तरीके से इसे गाया भी है। यह गाना टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है।