लुआक्टा ने सीतापुर जिले के श्री गांधी महाविद्यालय सिधौली में परीक्षा के दौरान छात्रों द्वारा शिक्षको के विरुद्ध अभद्र व्यवहार एव मारपीट को गंभीरता से लिया है. अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि लुआक्टा (लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ) का प्रतिनधि मंडल श्री गांधी महाविद्यालय सिधौली सीतापुर में घटना के दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा महाविद्यालय से परीक्षा केंद्र हटाये जाने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों एवं कानपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से दूरभाष पर वार्ता किया।
महाविद्यालय के शिक्षक डॉ गोपाल सिंह पर पिछले दिनों विधि की परीक्षा के दौरान छात्र अवनीश मिश्र द्वारा अभद्रता एवं मारपीट की गई थी ,कोतवाल सिधौली द्वारा गांधी महाविद्यालय के वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष एवं शिक्षकों को सुलह हेतु दबाव डाला गया। प्राथमिकी देकर जब शिक्षक लौट रहे थे तो उनपर थाने में ही अराजक तत्वों द्वारा मारपीट एव हमला किया गया ।
लुआक्टा घटना की निंदा करता है.घटना के सम्बंध में लुआक्टा द्वारा यह निर्णय लिया गया कि यदि 19/7/22 तक कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा केंद्र मे बदलाव नहीं किया जाता है और जिला प्रशासन द्वारा दोषियों के विरुद्ध संगीन धाराओं सहित गुण्डा ऐक्ट मे मुकदमा पंजीकृत और विधिक कार्यवाही नही की जाती तथा दोषी सिधौली के कोतवाल एवं अराजक तत्वों पर कार्यवाही नही होती तो 20/7/22 से लुआक्टा परीक्षा का बहिष्कार करेगी।