- अवध नहर चौराहे पार्किंग ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली के विरोध में किया प्रदर्शन
- एसीएम के आश्वासन पर समाप्त किया आंदोलन
लखनऊ, 02 जून। अवध चौराहे पर नगर निगम द्वारा गलत तरीके से आवंटित किए गए चारपहिया पार्किंग स्टैंड ठेके के खिलाफ आटो-टेम्पो चालकों ने विरोध जताया। शनिवार को अवध चौराहे पर आटो-टेम्पो चालक इकट्ठा हुए। आरोप है कि पार्किंग स्टैंड ठेकेदार के गुर्गों ने वसूली न देने और विरोध करने पर दो चालकों को पीटा। वसूली करने, मारपीट करने के विरोध पर ही आटो-टेम्पो यूनियन के पदाधिकारियों ने इकट्ठा होकर विरोध किया। मौके पर पहुंचे एसीएम तृतीय आनंद सिंह के आश्वासन पर चालक शांत हुए। मांग जल्द पूरी न होने की दशा में जल्द ही पूरे लखनऊ में आॅटो-टेम्पो, ई रिक्शा का संचालन ठप कर विशाल आंदोलन किया जाएगा।
लखनऊ आटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ (लाॅर्टस) के अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने बताया कि अवध नहर चौराहे पर शनिवार को चारपहिया पार्किंग स्टैंड ठेकेदार संजय अवस्थी के गुर्गों ने वसूली न देने पर मारा पीटा, कपड़े फाड़ दिए। मामले की जानकारी मिलते ही राजधानी आटो-टेम्पो यूनियन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। मानक नगर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, लेकिन मानक नगर पुलिस के ढुलमुल रवैया देख सैकड़ों चालक यूनियन नेताओं के साथ मांगों के समर्थन में सड़क पर बैठकर विरोध करने लगे।
चालकों ने नगर निगम और मानक नगर पुलिस को खूब कोसा। सभी चालक यूनियन नेता पंकज दीक्षित, किशोर पहलवान, राजेश राज, पीयूष वर्मा मुन्ना, राघवेंद्र, नौशाद नरेश ग्रोवर समेत अन्य के साथ सड़क पर बैठ गए। चालकों ने वसूली करने वाले दो युवकों को पकड़कर मानक नगर इंस्पेक्टर के हवाले किया।
पार्किंग ठेका निरस्त नहीं हुआ तो पूरे शहर में ठप किया जाएगा संचालन: लॉर्ट्स
नारेबाजी करते हुए मांग की कि चार पहिया पार्किंग स्टैंड का ठेका तुरंत निरस्त किया जाए। चालकों का विरोध देखकर मौके पर इंस्पेक्टर मानक नगर, इंस्पेक्टर आलमबाग समेत भारी पुलिस बल पहुंच गई। पुलिस से यूनियन नेताओं की तीखी नोकझोंक हुई। ज्यादा विरोध की जानकारी मिलते ही मौके पर एसीएम तृतीय आनंद सिंह पहुंचे।
उन्होंने लॉर्ट्स नेताओं को आश्वस्त किया कि दो दिन में आटो-टेम्पो चालकों को वाहन लगाने की जगह का निर्धारण कर दिया जाएगा। साथ ही पार्किंग स्टैंड ठेका निरस्त किए जाने के लिए नगर निगम को संस्तुति की जाएगी। आटो-टेम्पो के लिए प्रस्तावित स्टैंडों को स्वीकृति देने और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के बजाय नगर निगम के अधिकारी सड़क को अपने निजी फायदे के लिए बेच रहे हैं। अवध नहर चौराहे पर चारपहिया पार्किंग स्टैंड ठेका टेंडर प्रक्रिया करके देना बिल्कुल गलत है। वहां एक भी चारपहिया नहीं खड़ी होती है। न ही वहां कोई कॉम्प्लेक्स है, न होटल, न अस्पताल है और न ही कोई प्रतिष्ठान है। फिर भी हाइवे पर गलत तरीके से जोन पांच के जोनल अधिकारी संजय मंमगई ने पार्किंग ठेका कर दिया है। बिना सर्वे के इस तरह से पार्किंग स्टैंड ठेका देना गलत है।
किशोर पहलवान ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के तहत इस तरह हाइवे, मुख्य मार्गों और आरटीए द्वारा स्वीकृत आटो-टेम्पो के रूट परमिट वाले स्थान पर नगर निगम द्वारा पार्किंग स्टैंड ठेका कतई न दिया जाए। जोन पांच के जोनल अधिकारी संजय मंमगई को तुरंत निलंबित किया जाए। पंकज दीक्षित, किशोर पहलवान समेत अन्य आटो-टेम्पो नेताओं ने नगर विकास के प्रमुख सचिव श्री मनोज सिंह, मंडलायुक्त श्री अनिल गर्ग, आईजी जोन सुजीत पांडेय, नगर आयुक्त डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, एएसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा, एएसपी ट्रैफिक रवि शंकर निम, आरएसएस के प्रशांत भाटिया से भी मुलाकात की और उनसे मांग की कि वसूली रोकी जाए, ठेका निरस्त किया जाए। सभी अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि जल्द ठेका निरस्त किया जाएगा।