देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और हर राज्यों के शहरों में चारों तरफ आयोजनों की धूम है तिरंगे की रोशनी से शहर जगमगा रहा है। ऐतिहासिक इमारतें जश्न -ए- आजादी के तिरंगे रंग से खिल उठी हैं उस पर से खूबसूरत मौसम और ताजी हवा आजादी को चार चांद लगा रही है। हर तरफ उल्लास और हर घर तिरंगा की समूहों की रैली ने लोगों के दिलों में उत्साह जगा रखा है इसी मौके पर हमारे फोटोग्राफर ने लखनऊ शहर की कुछ खास ऑफिशल इमारतों को अपने कमरे में कैद किया जिसे हम आपके लिए पेश कर रहे है। –
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजधानी में 11 अगस्त से शुरू हुए जश्न -ए -आजादी के रंग ने स्वाधीनता दिवस को और चटक रंग दे दिया। हर गली, हर सड़क पर निकली तिरंगा यात्राएं देशभक्ति के रंग में डूबी दिखीं, तो आज 15 अगस्त अर्थात स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले आयोजनों ने आजादी के जश्न में चार चांद लगा दिए। 15 अगस्त से एक दिन पहले ली गयी उत्तर प्रदेश की विधान सभा तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठा तो देखने वालों का ताँता लग गया और सेल्फी और सोशल मीडिया पर खूबसूरत विधानसभा की फोटो वायरल होने लगी।
तिरंगे की रोशनी से चमकता शक्तिभवन
आयकर भवन
लोकभवन
बापू भवन
जीपीओ हज़रतगंज लखनऊ
अम्बेडकर स्मारक हज़रतगंज लखनऊ