लखनऊ, 6 अक्टूबर 2021: विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज शिक्षक संघ ने सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ आरके मिश्रा, (अर्थशास्त्र विभाग) और डॉ गीता कपिल (अंग्रेजी विभाग) का विदाई समारोह आयोजित किया। नवागंतुक डॉ संजय कुमार सिंह (शिक्षा विभाग) का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीतू सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ मनीष ने स्वागत भाषण दिया। कॉलेज प्रबंधक शिवाशीष घोष ने डॉ आरके मिश्रा को और प्रिंसिपल डॉ धर्म कौर ने डॉ गीता कपिल को गुलदस्ता भेंट किया। उन्हें शॉल,प्रशंसा पत्र भी दिए गए। डॉ आरके मिश्रा और गीता कपिल ने कॉलेज में अपना लंबा अनुभव साझा किया।
महाविद्यालय के प्रबंधक एवं प्राचार्य, डॉ राजीव शुक्ला,डॉ बृजेश श्रीवास्तव,डॉ ममता बाजपेयी,डॉ ममता भटनागर आदि शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ अपने अनुभव साझा किए। डॉ श्रवण कुमार ने डॉ राकेश मिश्रा के लिए प्रशंसा पत्र पढ़ा। डॉ ममता बाजपेयी ने डॉ गीता कपिल के लिए इसे पढ़ा। कार्यक्रम में LUACTA के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे, सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ बीबी अग्रवाल के अलावा कॉलेज के शिक्षक और कार्यालय के कर्मचारी भी मौजूद थे। डॉ रमेश यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।