पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के मुकाबले जारी
लखनऊ, 21 जनवरी: खेल निदेशालय के नेतृत्व में बस्ती में 15 जनवरी से आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट में लखनऊ मंडल ने क्वार्टर फाइनल मैच में अयोध्या मंडल को (2–0) से हरा दिया है। इस मैच में लखनऊ मंडल की ओर से प्रियांशु वर्मा ने 26 मिनट, आदित्य सिंह ने 42वें मिनट में गोल किया। बता दें कि इस मैच में लाल जर्सी में लखनऊ मंडल की टीम और नीली जर्सी में अयोध्या मंडल की टीम है।
एक दूसरे मैच में लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में हो रहे चौक स्टेडियम में हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच में सहारा क्लब ने युवा क्लब को (1–0) से हरा दिया। बता दें कि इस मैच में सहारा क्लब की ओर से निरंजन जंगशाही ने 42वें मिनट में गोल किया।
दूसरे मैच मैच मिलानी क्लब और फोर्टिफाई क्लब के बीच हुआ मैच के प्रथम हाफ में मिलनी क्लब के मोहित के द्वारा 10वें मिनट में गोल कर स्कोर को (1–0) से बढ़त दिला दी, फोर्टिफाई क्लब की ओर से लगातार आक्रमण करते हुए फोर्टिफाई क्लब के रंजन ने 27 वे मिनट में गोल करके स्कोर को (1–1) की बराबरी पर ला दिया मैच के अंत तक यह स्कोर (1–1) से ड्रा हुआ अंत में ट्राईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें फोर्टिफाई क्लब (5–3) से विजय हुई।
तीसरा मैच टेक्ट्रो क्लब और पुलिस न्यू ब्वॉयज के बीच हुआ मैच के प्रथम हाफ में पुलिस न्यू बॉयज क्लब के सचिन के द्वारा 17 वे मिनट तथा दिव्यांशु ने 28 मिनट में गोल करके स्कोर को (2–0) से बढ़त दिला दी , मैच के दूसरे हाफ में मैच के दौरान पुलिस न्यू बॉयज की गलत टैकल के कारण टेक्ट्रो क्लब को पेनल्टी मिली जिसमें टेक्ट्रो क्लब के विकाश ने गोल कर के स्कोर को (2–1) कर दिया मैच के अंतिम समय में टेक्ट्रो क्लब के अरनव ने 58 वे मिनट गोल कर के स्कोर को (2–2) की बराबरी पर ला दिया अंत में यह मैच ड्रा हुआ और ट्राईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें टेक्ट्रो क्लब (6–5) से विजय हुई।
नोट: 22 जनवरी को पहला मैच सहारा क्लब और गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के बीच खेला जायेगा।
इसके अलावा दूसरा मैच टेक्ट्रो क्लब और फोर्टिफाई क्लब के बीच होगा।