लखनऊ। काकोरी पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की है। बरामद की गयी दोनों बाइक काकोरी इलाके से ही चोरी की गयी थी। वहीं गोसाईगंज पुलिस ने भी एक वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चोरी की एक बाइक बरामद की है।
काकोरी पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान कस्बा काकोरी इलाके से दो बाइक सवार युवकों को रोका। पुलिस ने जब दोनों से बाइक के पेपर मांगे तो वह एक भी पेपर नहीं दिखा सके। शक होने पर जब दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो दोनों ने बताया कि उक्त बाइक चोरी की है। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम काकोरी निवासी मेराज अली और आरिस बताया। बरामद की गयी दोनों बाइक काकोरी इलाके से चोरी की गयी थी। वहीं गोसाईगंज पुलिस ने भी बीती रात अहिमामऊ स्थित एनआईए भवन के पास से एक बाइक सवार संदिग्ध युवक को पकड़ा। पुलिस ने जब उससे बाइक के पेपर मांगे तो वह एक भी पेपर नहीं दिखा सक। शक होने पर पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि 12 सितम्बर की रात उसने उक्त बाइक ओमेक्स दफ्तर के पास से चोरी की थी। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बस्ती निवासी रामू बताया। बरामद की गयी बाइक बाराबंकी जनपद निवासी ओमेक्स कर्मचारी सुनील कुमार की है। पुलिस को बाइक की डिग्गी से सुनील कुमार का मोबाइल फ़ोन भी मिला।