भारत रत्न प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर एक फुटबॉल मैच का आयोजन लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा चौक स्टेडियम में संपन्न कराया गया, जहां पर शहर के सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें लखनऊ रेड की टीम ने लखनऊ ग्रीन को (1-0) से हराया।
लखनऊ रेड की तरफ से अमरदीप शुक्ला ने गोल किया इस मौके पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव श्री आनंदेश्वर पांडे जी एवं चौक पार्षद अनुराग मिश्रा (अनु )जी मौजूद थे और शहर के तमाम वरिष्ठ खिलाड़ी भी मौजूद थे जैसे कि पान सिंह, बजरंग सिंह, कैलाश, पीके भट्टाचार्य ,विजय , विजय थापा ,सिराज हुसैन, महेश कुमार निताई सरदार, विशाल सा, राहुल कुमार , अनिल कुमार, हेम चंद्र जोशी, असलम, रिज़वान, रौशन, विनीत बिसरिया , महेश कुमार, श्यामसुंदर, सुधीर कुमार, शिवम वर्मा, मोहम्मद उमर, अतुल, महेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद थे।