-सात जनवरी से गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में शुरू होगा मैच
लखनऊ, 03 जनवरी (हि.स.)। मेजबान लखनऊ इलेवन की ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग-2022 के सात जनवरी को होने वाले उद्घाटन मैच में सुबह नौ बजे कानपुर से टक्कर होगी। तीन दिवसीय लीग के मैच गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट की घोषणा करते हुए आयोजन सचिव गुलशन द्विवेदी ने कहा कि सात जनवरी को दिन का दूसरा मैच दिल्ली और इलाहाबाद के दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा। इसके बाद आठ जनवरी को पहले मैच में सुबह नौ बजे चंडीगढ़ का सामना कानपुर से और दोपहर 12.30 बजे दिल्ली का मुकाबला अवध प्रांत से होगा। इसके बाद लीग दौर के अंतिम मैच नौ जनवरी को खेले जाएंगे जिसमें पहला मैच इलाहाबाद बनाम अवध प्रांत इलेवन के मध्य सुबह नौ बजे और दूसरा मैच चंडीगढ़ बनाम लखनऊ के मध्य दोपहर 12.30 बजे से होगा। टूर्नामेंट गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।
गुलशन द्विवेदी के अनुसार लीग चरण में अधिकतम जीत वाली टीम चैंपियन बनेगी। यदि टीमों के समान अंक हुए तो एक-दूसरे के खिलाफ मैच जीतने वाली टीम को चैंपियन घोषित किया जाएगा। यदि टीमों के अंक और जीत समान हुए तो उच्चतम नेट रन रेट वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।
इस टूर्नामेंट का तकनीकी निदेशक बीसीसीआई के पैनल स्कोरर/अंपायर एसपी सिंह को बनाया गया है। इंडियन ऑयल, रेडिको खेतान और ग्रीन गैस लिमिटेड इस टूर्नामेंट के सह-प्रायोजक हैं। इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण समारोह आठ जनवरी को होगा। गुलशन द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश की दो टीमों यानी लखनऊ इलेवन और अवध प्रांत इलेवन की भी घोषणा की