नोयडा, “ नोयडा एजुकेशनल अकैडमी” खेली जा रही यू पी स्टेट अंडर 17 इंटरनेशनल रेटिंग चेस चैंपियनशिप के बालक वर्ग के छठे चक्र में टॉप बोर्ड पर लखनऊ के प्रथ्वी सिंह 4.5 अंक और प्रतियोगिता के शीर्ष वरीय नॉएडा के अजय संतोश 5 अंक के बीच काटें के टक्कर में पृथ्वी ने डबल बिशप वर्सेस बिशप नाइट एंड गेम में बेहतरीन खेल दिखाते हुए अजय को पराजित कर 5.5 अंकों के साथ एकल बढ़त बना ली।
वहीं अंतिम चक्र में टॉप बोर्ड पर आगरा के खिलाडी श्रेयश सिंह और पृथ्वी सिंह के बीच सिसिलियम डिफेन्स खेला गया पृथ्वी ने मध्य खेल में मोहरों की अदलाबदली करते हुए रुख एंड गेम में अपनी पकड़ बनाते हुए 57 चालों में श्रेयश सिंह को बाजी छोड़ने पर मजबूर कर पूरा अंक हासिल हुए सभी संभावित 7 अंको में से 6.5 अंकों के साथ चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमा लिया।
1 मई से जालंधर में होने वाली अंडर 17 नेशनल चैंपियनशिप में पृथ्वी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रदेश महासचिव ए०के०रायजादा ने पृथ्वी को शुभकामनाएं दी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेठ प्रदर्शन करने के लिये प्रोत्साहित किया।