पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक और कर्मचारियों के संघ में उबाल है अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ 30 नवंबर को लखनऊ में महारैली करेगा l
बता दें कि उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ की संयुक्त कार्य समिति की बैठक आज शिक्षक भवन, रिसालदार पार्क, लखनऊ पर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बात कि जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी l
बैठक में चर्चा हुई कि प्रदेश में 1 दिन की शपथ लेकर काम करने वाले विधायक एवं सांसद पुरानी पेंशन पाने का हकदार हो जाता है, परंतु 60 से 62 वर्ष की आयु तक कार्य करने वाले कर्मचारी/ शिक्षकों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन छीन ली गई, जिसकी बहाली के प्रति सरकार जरा भी सोच नहीं रही है l
बैठक में कहा गया कि कर्मचारियों एवं शिक्षकों के 18 महीने के महंगाई भत्ते का लगभग 10 हजार करोड़ का भुगतान सरकार द्वारा रोक दिया गया, परिषदीय विद्यालयों में 1.25 लाख प्रधानाध्यापक पद समाप्त कर दिए गए, परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों का नियमितीकरण आज तक नहीं किया गया, प्रदेश के कर्मचारियों के एक दर्जन पत्ते समाप्त कर दिए गए, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका एवं परिषदीय विद्यालय में कार्यरत रसोइयों को न्यूनतम मजदूरी के बराबर भी वेतन नहीं दिया जा रहा है। इन्हीं मांगों को लेकर प्रदेश का शिक्षक आंदोलनरत है।
बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी एवं शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर हम 30 नवंबर, 2021 को लखनऊ की महारैली करेंगे। इसके बावजूद भी सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल न की गई तो आगे भी कड़े निर्णय लिए जाएंगे।
प्रदेश के महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करना संगठन का मुख्य उद्देश है, इसके निराकरण के लिए शत प्रतिशत प्रयत्न करना हमारी जिम्मेदारी है।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडे, संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र यादव, सुधांशु मोहन, आशुतोष त्रिपाठी, बृजेश पांडे, वन्दना सक्सेना, रविंद्र दीक्षित, अर्चना तिवारी, नील मणि त्रिपाठी, अनिल पांडे, दिनेश बहादुर सिंह, दिलीप पांडे संजीव त्रिपाठी, वीरेंद्र सिंह, अक्षत पांडे सहित प्रदेश कार्यसमिति के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त जिलों के अध्यक्ष, मंत्री उपस्थित रहे।