■ गरीबों को अवसर मिलना ही सच्चा सामाजिक न्याय, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब कल्याण : मोदी
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के दौरे के दौरान सबसे पहले शिरडी में श्री साईबाबा समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद मोदी ने अहमदनगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यहां साई बाबा के आशीर्वाद से 7,500 करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। महाराष्ट्र को 5 दशकों से जिस निलवंडे बांध का इंतजार था आज वे काम भी पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज मंदिर से जुड़ी जिन योजनाओं का लोकार्पण हुआ है, उनका शिलान्यास करने का अवसर भी मुझे ही मिला था। दर्शन कतार परिसर के पूरा होने से देश-विदेश के श्रद्धालुओं को बहुत आसानी होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश को गरीबी से मुक्ति मिले, गरीब से गरीब परिवार को आगे बढ़ने का अवसर मिले, यही सच्चा सामाजिक न्याय है। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलती है। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता गरीब कल्याण है। आज जब देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, तो गरीब कल्याण के लिए सरकार का बजट भी बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि आज महाराष्ट्र में 1.10 करोड़ आयुष्मान कार्ड दिए जा रहे हैं। ऐसे सभी कार्ड धारकों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को मुफ्त इलाज देने के लिए देश ने 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों को मुफ्त राशन की योजना पर भी देश 4 लाख करोड़ रुपये से शेष पेज 11 पर