लखनऊ, 27 दिसम्बर: ‘पीड़ित मानवता की सेवा हमारे संगठन का उद्देश्य है, यह काम हम युवा सबसे अच्छी तरह कर सकते हैं। अपने कार्यकाल में मुझे इसी पर ध्यान केंद्रित रखकर संगठन को आगे बढ़ाना है।’ यह कहना है युवा रोट्रैक्ट माही भान का। माही भान हाल में ही गोरखपुर में हुए रोट्रैक्ट मंडल 3120 के 40वें वार्षिक सम्मेलन में वर्ष 2025-26 के रोट्रैक्ट मंडल प्रतिनिधि के चुनाव में वर्ष 2025-26 के लिए रोट्रैक्ट मंडल 3120 का मंडल प्रतिनिधि चुनी गयीं।
यह एक ऐतिहासिक चुनाव था क्योंकि मंडल के पिछले 40 साल के इतिहास में वह पहली महिला प्रतिनिधि चुनी गयीं। पेशे से एक फॉरेंसिक लाॅ की विद्यार्थी माही रोट्रैक्ट मंडल 3120 की एक सक्रिय सदस्य हैं जो कि मंडल में पिछले दो साल से मंडल सचिव की भूमिका निभा रही हैं। माही ने बचपन से रोटरी और रोट्रैक्ट कल्चर देखा है। उनके परिवार के कई सदस्य रोटरी में सक्रिय और पदाधिकारी रहे हैं। माही की मां भारती गुप्ता रोटरी क्लब लखनऊ की पूर्व अध्यक्ष और रोटरी मंडल 3120 की वर्तमान सचिव हैं।
जानकारी हो कि रोटरैक्ट मंडल प्रतिनिधि के रूप में माही भान के निर्वाचित होने के बाद ही मंडल 3120 में जश्न का माहौल है और सभी समर्थक व सदस्य माही भान के इस जीत से बेहद प्रसन्न पर आगामी सत्र के लिए उत्सुक है।
माही भान की इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें देश-विदेश के रोटरैक्ट क्लबों एवं रोटरी इंटरनेशनल से जुड़े विभिन्न संस्थाओं से बधाई के संदेश प्राप्त हुए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सहित आगामी सत्र 2024-25 के लिए रोटरैक्ट मंडल प्रतिनिधि निर्वाचित रोट. कामदेश्वर सिंह ,पूर्व रोटरैक्ट मंडल प्रतिनिधि कुशाग्र बंसल निवर्तमान रोटरैक्ट मंडल प्रतिनिधि सचिन उपाध्याय, समर्पित रोटरेक्टर जैसे कि प्रेम प्रकाश कुशवाहा, अर्श मिश्रा, शताक्षी, वैष्णवी सक्सेना, गरिमा सिंह, हर्ष गौड़, विकास कुशवाहा, शेखर गुप्ता, तैयब मलिक, प्रत्यूष, शुभम रस्तोगी, वैभव गुप्ता, उत्सव पोद्दार व कार्यक्रम के होस्ट अध्यक्ष शंभू शरण शर्मा जी व आदि सम्मानित रोटरैक्टर उपस्थित रहे।