कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुने गए हैं। बता दें कि शशि थरूर से सात गुना ज्यादा वोट पाकर खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने। इस प्रकार 24 साल बाद आज कांग्रेस को पहला गैर-गांधी अध्यक्ष मिल गया है। इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने पर ट्विटर पर बधाई दी।
राहुल गांधी के बेहद करीबी हैं खड़गे:
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद की सदन में कार्यकाल पूरा होने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्ष का नेता नामित किया गया। बता दें मल्लिकार्जुन खड़गे को राहुल गांधी का बेहद करीबी माना जाता है।