अफ़्रीका में नाइजर नदी के आसपास रहने वाले एक गाँव के लोग इतनी तेजी से गायब हो रहे थे, कि उनमें बड़ी दहशत बैठ गयी थी कि अब हम सब जो थोड़े बहुत बचे हैं उनका क्या होगा! इसके पीछे कौन था उन्हें कुछ पता नहीं था ?
वे लोग तेजी से अपने साथी ग्रामीणों को खो रहे थे, लेकिन इन सब घटनाओं के पीछे का सही कारण नहीं पता चल रहा था! इसके लिए उन्हें अपराधी को पकड़ने के लिए सेना बुलानी पड़ी। और जब कारण पता चला तो पता चला कि इसके पीछे एक भयानक विशाल मगरमच्छ था जो लोगों को अपना निवाला बना रहा था। वह मगरमच्छ 22 फुट का था जिसका वजन 2,500 पाउंड का था।