भोजपुरी के सबसे महंगे वीडियो सौंग ‘वादा’ में किशन राय संग नजर आ रही आयुषी
पटना, 22 जुलाई, 2018: भोजपुरी के सबसे महंगे म्यूजिक वीडियो ‘वादा’ को अभी हाल ही में वेब ने जारी किया है, जिसमें नवोदित किशन राय और आयुषी तिवारी की केमेस्ट्री लाजवाब नजर आ रही है। इसलिए इस गाने को अपलोड करने के बाद लोगों ने काफी पसंद किया है।
‘वादा’ म्यूजिक वीडियो को आशी तिवारी ने डायरेक्ट किया है, जिनका कहना है कि यह वीडियो सौंग अन्य भोजपुरी गानों से काफी अलग है, क्योंकि इसकी मेकिंग बहुत बड़े पैमाने पर हुई है। इसमें हमने भोजपुरी के राइजिंग स्टार किशन राय और आयुषी तिवारी को कास्ट किया है। इनकी केमेस्ट्री निखर कर सामने आ रही है, जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं। ‘वादा’ गाने को गोलू अभिषेक की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया है, जबकि इसे पप्पू गौतम ने लिखा है।
उन्होंने बताया कि ये एक ऐसा वीडियो सौंग है, जो सबके दिलों को छू जायेगा। साथ ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ये इस तरह का पहला म्यूजिक वीडियो होगा, जिसकी मेकिंग पर काफी ध्यान दिया गया है और यह काफी कॉस्टली है। वैसे किशन राय और आयुषी तिवारी की जोड़ी भोजपुरी फिल्म चैंपियन में भी काम कर रही है, जिसकी शूटिंग इन दिनों मुंबई में की जा रही हैं।
इस गाने के साथ आशी तिवारी का दावा है कि जो लोग भी इस वीडियो में किशन राय और आयुषी की केमेस्ट्री सबको पसंद आने वाली है। इतना ही नहीं, जल्द ही एक और गाना आशी तिवारी के निर्देशन में ‘दिल ले गइल सवरकी’ भी वेव म्यूजिक से रिलीज़ होने वाला है, जिसे किशन राय और भोजपुरिया सनी लियॉन सनी सिंह के ऊपर फिल्माया गया हैं।