मुंबई, 25 अगस्त 2018: एक्टर राजकुमार राव ने कहा कि, जब लोग मुझे अपरंपरागत कहते हैं तो मुझे अच्छा लगता है। मेरा लक्ष्य हमेशा मान्यताओं को तोड़ना और प्रयोग करना जारी रखना है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अप्रत्याशित होना अच्छा है। लोग हर क्षेत्र में प्रयोग कर रहे हैं। हमेशा एक कलाकार के रूप में पुनर्विचार करना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि अपनी आने वाली फिल्म ‘‘स्त्री’ के साथ कुछ अनूठा करने की कोशिश मैंने की है। यह फिल्म 31 अगस्त को उनके जन्मदिन पर रिलीज होने वाली है। फिल्म कुछ ताजा और नयी भी है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में श्रद्धा कपूर भी हैं। दर्शक स्क्रीन पर विभिन्न प्रकार की फिल्में देखना चाहते हैं और ‘‘स्त्री’ बिल्कुल वैसी ही है। यह एक अलग तरह की हॉरर कॉमेडी है और हमारे देश में ऐसी फिल्में अभी तक नहीं बनी हैं।