छलकते पानी के साथ छलकती खुशियाँ..
जलशक्ति अभियान के तहत चलाये जा रहे जल संचयन अभियान में निर्जीव पड़े कई सूखे तालाबों को फिर से पुनर्जीवित कर उन्हें बारिश के पानी से लबालब कर दिया गया . जिससे गांवों में खुशहाली लौट आयी . बता दें कि बनास जल शक्ति अभियान के तहत धानेरा में तैयार की गई मलोतरा झील में बारिश का पानी आने से ग्रामीणों में खुशी की लहर छाई हुई है।
यह जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से प्राप्त हुयी . बनास के जलशक्ति अभियान के कारण कई तालाब वर्षा जल से भर गए हैं, जिससे गांव का जल स्तर बढ़ेगा और सिंचाई में भी लाभ होगा।
इस बात पर एक ट्विटर यूजर संजय ओझा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा प्राचीन वैदिक परंपरा के साथ नवीन तकनीक को अपनाये जाने से जल -जीवन- धरती तीनो सुरछित रहेगा ।
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा इस तरह प्रोजेक्ट हर गांव में लगेंगे तो मेरा किसान विकसित होगा।