लखनऊ, 08 मार्च 2022: श्री श्याम ज्योत मण्डल की 39 वीं खाटू धाम यात्रा में आज मण्डल के कई सदस्य आज बस द्वारा खाटू के लिए प्रस्थान किया। लखनऊ से मण्डल के लगभग 200 सदस्य एवम भक्त कल प्रातः राजस्थान के रिंगस से बाबा श्याम की ऐतिहासिक नगरी खाटू श्याम जी के लिए बाबा को निशान चढ़ाने के लिए 17 किलोमीटर की पैदल यात्रा “जय श्री श्याम,” “हारे के सहारे की जय” ,” शीश के दानी की जय,” के जयकारे लगाते हुए बहुत ही आनंद पूर्वक पूरी करके बाबा श्याम को अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर निशान अर्पित करेंगे।
इस बार मण्डल के साथ पहली बार मुकेश अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल तथा आशीष जा रहे हैं। सभी भक्त खाटू से 10 तारीख को चल कर 11 मार्च को लखनऊ वापस आयेंगे।