https://shagunnewsindia.com/karva-chauth-a-beautiful-day-to-be-decorated-with-husbands-long-life/
मंहगाई के इस दौर में बहुत से घरों में अँधेरा है जिनके लिए करवाचौथ वह दूसरे राज्यों में म्हणत मजदूरी कर गए है लेकिन उनकी लम्बी आयु के लिए उनके घर की महिलाएं थोड़े में भी करवाचौथ का व्रत पूरी श्रद्धा के साथ रख रही हैं।
लखनऊ के तालकटोरा के पास सजी दुकान के पास बाज़ार में करवा का सामान लेने आई फूलमती देवी कहती हैं कि परिवार में सब खुश रहे यही सोचकर व्रत रखती हूं, पति दिल्ली की एक फैक्ट्री में काम करते हैं कह रहे थे छुट्टी नहीं मिली, हो सकता हैं दीपावली में आऊं। अब जो थोड़ा बहुत पैसा भेजा हैं उसी में काम चला रहे हैं।
फिलहाल हर फेस्टिवल की तरह इस बार भी बाज़ार सजा है सोने -चांदी कपड़ों के अलावा साज़ सजावट से लेकर विभिन्न प्रकार की खूबसूरत चीजे उपलब्ध हैं बस बाज़ार को आपका इन्तजार है। क्योंकि यह त्यौहार हर अमीर- गरीब के लिए है।
करवाचौथ का उल्लास बृहस्पतिवार को बाजार में दिखा। कारोबारियों के चेहरे पर खुशी के साथ बाजार भी खिल उठा। कपड़े-साड़ियों व सराफा बाजार में देर रात तक खरीदारी का दौर चलता रहा। वहीं मौसम के रुख के चलते महिलाओं ने करवाचौथ की पूर्व संध्या से एक दिन पहले ही मेहंदी लगवानी शुरू कर दी। हजरतरगंज, भूतनाथ, पत्रकारपुरम, आलमबाग आदि प्रमुख बाजारों, ब्यूटी पार्लर में लंबी बुकिंग के बीच हाथ भर-भरकर मेहंदी लगवाई।